आर्य टीवी डेस्क। पालघर में साधुओं को बचाने की कोशिश हुई थी। पालघर की महिला सरपंच ने हमला रोकने की कोशिश की थी।
अब हमला रोकने की कोशिश करने वाली सरपंच को मिल धमकियां मिल रही हैं। बीजेपी ने कहा कि हमले एनसीपी और कैम्यूनिस्ट पार्टी का हाथ है। वहीं कांग्रेस का कहना कि हत्या में बीजेपी के 2 लोग शामिल हैं।
उद्धव ठाकरे ने घटना के 3 दिन बाद कहा था कि घटना साम्प्रदायिक नहीं हैं इसलिए इसे धार्मिक रंग न दिया जाए।