लखनऊ। (राहुल तिवारी) कोरोना से निपटने के लिए हमारे पुलिस के जवान एक योद्धा की तरह काम कर रहे हैं। पुलिस दूसरों की जान बचाने के लिए खुद की जान खतरे में डालकर अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है। जवान खुद भूखे रहकर दूसरों का पेट भर रहे हैं। कोरोना की इस जंग में पुलिस जिस तरीके से जी जान लगाकर काम कर रही है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। यह बातें मंगलवार को भाजपा के मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने पुलिस आयुक्त के आवास पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे का अभिवादन करने के दौरान कहीं सांसद के साथ उनकी पत्नी विधायक मलिहाबाद जय देवी कौशल भी मौजूद थीं।वहीं पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने भी सांसद का अभिवादन करते हुए उनको धन्यवाद दिया।
सांसद यहां कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों के सम्मान के लिए यहां आए थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को गुलाब देकर सम्मानित करने के साथ ही उन्हें मास्क सैनिटाइजर और फल भी वितरित किए। सांसद ने पुलिसकर्मियों के सम्मान में करीब 5 मिनट तक तालियां भी बजाई।
इसके अलावा उन्होंने सफाई कर्मी और मीडिया कर्मियों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ ही सफाई कर्मी और मीडिया के लोग भी काफी मेहनत कर रहे हैं। वह भी जान की परवाह न किए बगैर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता नटकूर गांव के इस मौके पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे और उनके समस्त स्टाफ के अलावा जिला अध्यक्ष भाजपा श्री कृष्ण लोधी भाजपा लखनऊ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह चौहान , सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, आदि लोग मौजूद थे।