पेटीएम और वोडाफ़ोन आइडिया ने ‘रीचार्ज साथी’ के लाॅन्च के लिए की साझेदारी

Business
  • पेटीएम और वोडाफ़ोन आइडिया ने ‘रीचार्ज साथी’ के लाॅन्च के लिए की साझेदारी

(www.arya-tv.com)भारत के अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं फाइनैंशियल सर्विसेज़ प्लेटफाॅर्म पेटीएम और भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफ़ोन आइडिया ने आज विशेष साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके द्वारा वोडाफ़ोन आइडिया के प्रीपेड उपभोक्ता ‘रीचार्ज साथी’ प्रोग्राम के तहत मोबाइल फोन रीचार्ज सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। प्रोग्राम के तहत पेटीएम के कोई भी उपभोक्ता (जैसे फार्मासिस्ट, मिल्क बूथ ऑपरेटर, अखबार विक्रेता और आम लोग जैसे सिक्योरिटी गार्ड) अपने वोडाफ़ोन आइडिया नंबर को रीचार्ज कर सकते है और कमाई शुरू कर सकते हैं। सभी रीचार्ज और लेनदेन, ‘स्टे एट होम असेन्शियल्स’ कैटेगरी के तहत प्रीपेड/ पोस्टपेड भुगतान में पेटीएम ऐप पर सुरक्षित रूप से किए जाएंगे। वोडाफ़ोन आइडिया का ‘रीचार्ज साथी’ प्रोग्राम आम लोगों और छोटे व्यवसायियों को अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान करेगा। वे सिर्फ पेटीएम ऐप पर डाउनलोड और रजिस्टर कर मोबाइल रीचार्ज बेचना शुरू कर सकते हैं। वोडाफ़ोन आइडिया, मर्चेन्ट पार्टनर्स को मई रीचार्जेज़ के लिए अश्योर्ड कैशबैक भी देगा। आम व्यक्ति और छोटे कारोबारी ‘रीचार्ज साथी’ प्रोग्राम के तहत रु 5000 अतिरिक्त प्रति माह तक कमा सकते हैं।

पेटीएम देश में मोबाइल फोन रीचार्ज के लिए शीर्ष पायदान का गंतव्य है। पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान कंपनी ने कोविड-19 केे खिलाफ़ लड़ाई में योगदान देने के लिए कई कदम उठाए हैं और सुनिश्चित किया है कि नागरिक यथासंभव हर भुगतान घर बैठे सुरक्षित रूप से कर सकें। कंपनी अपने ऐप में बदलाव लाई है तथा इसने युटिलिटी बिल, मोबाइल फोन एवं डीटीएच रीचार्ज आदि के ज़रूरी भुगतान को प्राथमिकता दी है। इससे देश भर में पेटीएम के ज़रिए मोबाइल भुगतान में 42 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। अभय शर्मा, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- बिज़नेस, पेटीएम ने कहा, ‘‘यह लोगों को सशक्त बनाने और अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान करने की दिशा में अनूठी पहल है। प्रीपेड मोबाइल फोन रीचार्ज हमारे लिए महत्वपूर्ण कैटेगरी है। हम पहले से प्रीपेड मोबाइल रीचार्ज के लिए देश में शीर्ष पायदान का गंतव्य हैं, ऐसे में वोडाफ़ोन आइडिया के साथ यह साझेदारी हमारी पहुंच को बढ़ाने और देश में हमारे विस्तार में मदद करेगी।’’