इंडस्ट्री के लिए राहत दे सकती है सरकार, वित्त मंत्री के साथ पीएम मोदी की बैठक

# ## Business National

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वित्त मंत्री के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं। इस मीटिंग में इंडस्ट्री को राहत पैकेज को मिल सकता है। कोरोना लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। इंडस्ट्री जगत 9 से 23 लाख करोड़ तक के पैकेज की मांग कर रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ इस बैठक का एजेंडा ‘वित्तीय राहत पैकेज’ को अंतिम रूप देना है, जिसकी काफी समय से तैयारी चल रही है। वरिष्ठ सरकारी सूत्र इस बात की पुष्टि करते हैं कि ‘इस पैकेज का प्रस्ताव और निहितार्थ’ मार्च में प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से बड़ा हो सकता है।