कोरोना का एपीसेंटर बना महाराष्ट्र, 200 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार

# ## National UP

नई दिल्ली। महाराष्ट्र कोरोना का एपीसेंटर बन गया है । महाराष्ट्र में 4 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 के पार हो चुकी है। पूरे देश में 14,000 से ज्यादा मामले हैं। अकेले 4000 मामले महाराष्ट्र से जुड़े हैं।

महाराष्ट्र के अंदर 200 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा भयावह स्थिति महाराष्ट्र की बनी हुई है। मुंबई के अलग-अलग इलाकों में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।

महाराष्ट्र की स्थिति लगातार खराब हो रही है। यहां तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं।