आर्य टीवी डेस्क। चीन में एक बार फिर करोना ने कहर बरपाना शुरू किया है। चीन में पिछले 24 घंटे में 1290 लोगों की मौत हो गई है। यह खबर एक बार फिर चीन के लिए चिंता का सबब बन गई है।
गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना का कहर आज पूरे विश्व में फैल गया है। हालांकि पिछले कई दिनों से चीन लगातार कहता रहा कि उसने इस पर काबू पा लिया है। चीन में वुहान शहर भी खुल गया था। लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार चीन में कोरोना ने वापसी कर दी।
इसको लेकर कई खबरें आईं। शुक्रवार को खबर आई कि 1590 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में स्पेन में 509 लोगों की मौत हुई।