स्कूल- कॉलेजज ने ट्रांसपोर्ट चार्ज या फीस अधिक ली तो होगी कार्रवाई: दिल्ली सरकार

# ## Education National

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने स्कूल कॉलेजज को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि प्राइवेट स्कूल ट्रांसपोर्ट चार्ज ले रहे हैं जबकि स्कूल खुल नहीं रहा। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि अब कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्ट चार्ज नहीं लेगा।

सिसोदिया ने कहा कि कुल स्कूल पूरे क्वार्टर की फीस मांग रहे हैं। कुछ स्कूलों ने बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज बंद कर दी है सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने फीस नहीं जमा की थी। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि इतना गिरने की जरूरत नहीं है। फीस न देने पर ऑनलाइन क्लासेस से बच्चों का नाम हटा देना ठीक नहीं है।

सरकार ने एक फैसला लिया है जिसमें मुख्यमंत्री के आदेश पर किसी भी प्राइवेट स्कूल को चाहे वह सरकारी जमीन पर चल रहा हो या प्राइवेट उसको फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सरकार से पूछे बिना कोई भी प्राइवेट स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता। कोई भी स्कूल 3 महीने की डिमांड नहीं करेगा। ऐसेा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।