(AryaTv WebDesk:lucknow):reporter Hema singh
रूस में एक बार फिर विश्व कप की तैयारियों के बाद 14 जून से टूर्नामेंट शुरू हो चुका है
यह फ़ुटबॉल का 21वां विश्व कप है. जिसमे दुनिया भर की टीमें जीत के इरादे से रूस पहुंच गई हैं.
रूस सज-धज कर विश्व कप की मेज़बानी कर रहा जिसमे फ़ुटबॉल प्रेमी भी जोश में हैं.
इस बार के विश्व कप में कुल 32 टीमें खेल रही हैं. जिसमे सभी देशों की टीमें प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर खूब पसीना बहा रही हैं. आइसलैंड और पनामा पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रहे
इतना बड़ा इवेंट हो और फ़ोटोग्राफी ना हो, ये तो हो ही नहीं सकता. लोग फुटबॉल विश्व कप के इन पलों को अपनी यादों में कैद कर लेना चाहते हैं
ब्राज़ील एकमात्र ऐसा देश है जिसने सारे विश्व कप खेले हैं और सबसे ज़्यादा पांच बार इस ख़िताब को अपने नाम किया. अगर इस बार जीतता है तो यह छठी जीत होगी
पिछला विश्व कप क़रीब 3.2 अरब लोगों ने देखा था. यह लगभग दुनिया की आधी आबादी है.