नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर काम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना के 11,933 केस हैं। वहीं, 392 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 1344 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
मंगलवार को देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है। यानि पाबंदियां अभी 19 दिन और जारी रहेंगी।
इसी बीच खबर आई है कि दिल्ली के चांदनी महल में तैनात 2 सिपाही कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में हड़कंप मच गया है। दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।