जागरूक हुई सीतापुर की जनता,बाहरी के प्रवेश पर प्रतिबंध

Lucknow

संवाददाता रामलखन रिर्पोट

  • जागरूक हुई गांव की जनता,बाहरी के प्रवेश पर प्रतिबंध
  • बेरीकेटिंग लगा कर कर चला रहे अभियान

(www.arya-tv.com)अटरिया सीतापुर। लाक डाउन के चलते थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवो के लोगों ने कोरोना वायरस के प्रति जागरुक होकर गांव के अंदर किसी बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इलाके के मनवां, सहजनपुर,जयपालपुर,कीरतपुर साहित अन्य ग्राम पंचायतों के निवासियों ने गांव के बाहर रास्ते पर बैरीकेटिंग करके गांव के अंदर आने वाले बाहरी लोगों को प्रतिबंधित किया तथा आवश्यक कार्य हेतु ही लोगों को बाहर जाने की सलाह दे रहे हैं और सभी लोग घर पर ही रहे और लाक डाउन का पालन करें। इससे पता चलता है कि इस गांव के लोग ​कितने जागरूक हैं वह सरकार द्वारा बताये गये नियमों पर चलकर कोरोना को फैलने से रोकने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ऐसी ही जागरूकता सीपापुर के अन्य गांवों में भी देखने को मिली। सीतापुर में कोरोना के कई मिलने से यहां के लोग काफी हद तक जागरूक हो गये हैं वह किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश जल्दी नहीं करा रहे हैं जिससे कि गांव में कोरोना को फैलने से बचा जा सके।