संवाददाता रामलखन की रिर्पोट
- बीमार चौकीदार को भेजा अस्पताल पर निकला एनीमिया
- स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस की मदद से भर्ती हुआ
(www.arya-tv.com)अटरिया सीतापुर । थाना इलाके के अटरिया नीलगाव मार्ग स्थति बहादुरपुर के निकट निजी फार्म हाउस में काम कर रहे बुजुर्ग को बीते दिनों से बिमार चल रहा था जिसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों ने बीमार व्यक्ति को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल दीक्षित 50 वर्ष पुत्र रामकिशन दीक्षित निवासी रायबरेली ग्राम बहादुरपुर के निकट अटरिया नीलगाव मार्ग के किनारे सेना के अधिकारी के फार्म हाउस में निजी चौकीदार है। वह करीब एक हफ्ते से बीमार चल रहा था। संक्रमण होने के सन्देह पर लेखपाल व स्थानीय लोगों द्वारा उसे जांच कराने की सलाह दी गई । इस पर वह तैयार नहीं हो रहा था। सूत्रो की मानें तो बिमार बुजुर्ग ने 1076 पर कॉल कर अपनी समस्या अवगत कराई जिससे सिंधौली उप जिलाधिकारी के कहने पर पीएचसी अटरिया के डॉक्टरों की टीम पुलिस व लेखपाल के साथ मौके पर पहुचीं। टीम ने बीमार कमल दीक्षित को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। पीएचसी प्रभारी डॉ फैसल ने बताया कि प्राथमिक जांच में एनीमिया रोग के लक्षण मिले है।