(ARYA-TV DESK : LUCKNOW) KAUSHAL
बिजनौर रोड से आर्यकुल कॉलेज होते हुए ग्राम पंचायत चंदारावल को जोड़ने वाला तीन किलो मीटर मार्ग पिछले कई साल से जर्जर हालत में है। हालात ये है की रास्ते से वाहन लेकर निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है यहाँ आये दिन लोग हादशे का शिकार हो रहे है और स्कूली बच्चों को तो और भी परेशानी उठानी पड़ती है। रास्ते पर सौ मीटर सड़क तो पूरी तरह से खराब हो चुकी है।
यहां हर समय बारिश में पानी भरा रहता है और गंदगी और प्रदुषण का साम्राज्य है।ग्रामीण कई बार रास्ते की मरम्मत के लिए अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
जहां एक तरफ योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़क बनाने की बात कहती लेकिन अभी तक वह पुरा नहीं कर पाई है .और सबसे खास बात यह है की इसी रास्तें में अर्याकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में उन्ही के मंत्री माननीय ब्रजेश पाठक जी इसी सड़क से चल कर कॉलेज में भाषण देने आते है लेकिन वो भी इसी उबड़ खाबड़ रास्तें से आकर चले जाते पर उनको भी कोई फर्क नजर नहीं आया . इससे यही पता चलता है की सरकार रैलियों में वादे तो करती लेकिन इसमें कितनी सच्चाई दिखती है ये तो आप सब जानते है