झांसी। लाक डाउन में बेवड़ों को दिक्कत न हो इसलिए शराब माफियाओं ने जमीन के नीचे शराब से भरे ड्रम दबाकर उसके उपर हैंडपंप लगा दिया। दूर बैठकर एक आदमी पैसे लेता था तथा दूसरा हैंडपंप चलाकर उतने पैसे की दारू खरीदारों को दे देता था।
इस दौरान एक शराबी से दुकानदार की खटपट हो गई तो वह नाराज हो गया। उसने खुद पुलिस के सामने जाकर शराब वाले हैंडपंप का रहस्य खोल दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब और हैंडपंप दोनों जब्त कर लिया है।