पटियाला केस के बाद अब फरीदकोट में पुलिस पर फायरिंग, पंजाब में और बढ़े कोरोना मरीज

# ## National
  • पंजाब में कोरोना के के बढ़कर हुए 151, 11 की मौत

  • फरीदकोट में पुलिसकर्मियों पर की गई फायरिंग

  • इससे पहले पटियाला में काट दिया था हांथ

नई दिल्ली। एक बार फिर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। पंजाब के फरीदकोट में कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की गई है। यह पुलिसकर्मी एक नाके पर तैनात थे।

अभी तक फायरिंग करने वालों का पता नहीं लगाया जा सका है। मामले की जांच शुरू हो गई है। इससे पहले पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर निहंगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी का हाथ कट गया था।

“पंजाब में कोरोना के अब तक 151 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है सूबे में कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए 30 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाया गया है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह घर में रहें और कर्फ्यू का उल्लंघन न करें। हालांकि, इस दौरान कई जगहों पर कर्फ्यू के उल्लंघन की शिकायत सामने आ रही है।”

इससे पहले काट दिया था हांथ

रविवार को पटियाला में पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ था। दरअसल, पटियाला के सब्जी मंडी इलाके में निहंगों से कर्फ्यू पास मांगा गया। इसके बाद निहंग बैरिकेड तोड़कर गाड़ी भगाने की कोशिश कर रहे थे। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने जब रोकने की कोशिश की तो कार सवार हमले पर उतर आए। इसी दौरान एक निहंग ने तलवार से हमला किया, जिससे एएसआई हरजीत सिंह की कलाई हाथ से अलग हो गई थी।