जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का फर्जी अकाउंट पकड़ा गया

# ## Lucknow UP
  • मुकदमा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने दर्ज कराया
  • कुछ लोगों ने फर्जी ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट का निर्माण कर लिया है
  • अपराध संख्या 27/2020, धारा 419, 420, 463, 468, 465 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया
  • गूगल पे के माध्यम से लोगों से चंदा की मांग कर रहे

(www.arya-tv.com)राम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी बैंक खाता के सहारे चंदा वसूलने का मामाल सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मुकदमा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने दर्ज कराया है। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि चंदा मांगने वाले फर्जी लोगों से सजग रहने की जरूरत है।

पुलिस के मुताबिक राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम पर कुछ लोगों ने फर्जी ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट का निर्माण कर लिया है। इसके जरिए ही वे लोगों से चंदा मांग रहे हैं। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की शिकायत के आधार पर थाना राम जन्मभूमि में अपराध संख्या 27/2020, धारा 419, 420, 463, 468, 465 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि दिल्ली में राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट बनाई गई है। इसके जरिए ये लोग गूगल पे के माध्यम से लोगों से चंदा की मांग कर रहे हैं। चंपत राय ने पुलिस से कहा कि फर्जी रूप से चंदा मांगने वालों ने ट्रस्ट के लोगो का वेबसाइट में इस्तेमाल किया गया। केस दर्ज होने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।