समाज सेवा की ऐसी भावना आप ने देखी नहीं होगी

Lucknow
  • समाज सेवा की ऐसी भावना आप ने देखी नहीं होगी
  • आकाश बने अपने वार्ड के असली हीरो,जरूरमंदो को कराते हैं प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था

(www.arya-tv.com)आज आप को आर्य प्रवाह टीवी ऐसी समाजसेवा की भावना के बारे में बताने और दिखाने जा रहा है जो शायद आप ने पहले कभी न देखी और सुनी होगी। सब जानते हैं कि पूरा विश्व कोरोना के संकट से गुजर रहा है,जिसमें भारत भी अपनी उपस्थित दर्ज करा चुका है पर भारत जैसे विकासशील देश के लिए इस महामारी से निपटने के लिए इतनी बड़ी मात्रा में आर्थिक संसाधनों की अभी भी कमी है और इस बीमारी के बारे में सब जानते हैं कि यह सोसल ​डिस्टेंसिग का पालन न करने पर तुरंत ही हावी हो जाती है और व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ जाता है।

अब देश में बीमारी तो फैल गयी प्रधानमंत्री द्वारा अपनी प्रिय जनता को बचाने के लिए लॉकडाउन भी घोषित कर दिया गया पर सबसे बड़ी समस्या उन दैनिक मजदूूरों के सामने आ खड़ी हो गयी जो प्रतिदिन कमा कर अपना पेट पालते थे इसके ​लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री और उ.प्र.के मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा प्रबंध किया गया और नगर निगम द्वारा कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरमंदों को भोजन व लैंच के पैकट उपलब्ध कराने कराने का काम किया जा रहा है।

पर नगर निगम के पास भी कोई ऐसी सूची नहीं कि कौन जरूरतमंद कहां है और उसको किसी चीज की आवश्यकता है ऐसी स्थिति में तमाम समाज सेवी अपनी स्वयं की इच्छा से बिना लाभ के लोगों की सेवा लॉडाउन की अवधि से कर रहे हैं ऐसा ही एक उदाहरण शारदा नगर वार्ड की पूर्व पार्षद को संवारी चौधरी भी हैं जो स्वंय ही अपनी पड़ोस में रहने वाली महिलाओं के साथ प्रतिदिन समय निकाल कर जरूरमंदों के लिए खाना तैयार करती हैं और उनके समाजसेवी पुत्र आकाश अपने दोस्तों के साथ वितरित करते हैं आकाश कहते हैं कि मेरे साथ सचिन शुक्ला, परमजीत, मोहित, रोहित सहित मोहल्ले के कई दोस्त जरूरतमंदो को प्रतिदिन खोज—खोज कर भोजन कराते हैं। एक सवान के जवाब में आकाश ने बताया कि मैंने यह अपने पिता जी परशुराम चौधरी से सीखा है कि किसी जरूरमंद की मदद करने से भगवान भी आप की मदद करता है।
शारदा नगर वार्ड में प्रत्येक ऐसी जगह जहां पर झोपड़ी रख कर लोग रह रहे हैं हम लोग उन्हीं को प्रतिदिन भोजन कराने का काम लॉकडाउन के दिन से कर रहे हैं।

जरूरतमंद महिलाओं को भोजन उपलब्ध कराते आकाश,सचिन शुक्ला, परमजीत, मोहित, रोहित व अन्य साथी
जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराते आकाश