- कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी के विरुद्ध कार्रवाई निरन्तर जारी रखी जाए
- ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदारों के विरुद्ध हुई कार्रवाई से किसी भी दशा में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित न होने पाए
- अवैध शराब के विरुद्ध 03 दिन का विशेष अभियान संचालित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश
(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री कोविड—19 की समीक्षा बैठक में कहा कि कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी के विरुद्ध कार्रवाई निरन्तर जारी रखी जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदारों के विरुद्ध हुई कार्रवाई से किसी भी दशा में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित न होने पाए। सभी जिलाधिकारी इस सम्बन्ध में प्रभावी वैकल्पिक प्रबन्ध सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैध शराब के विरुद्ध 03 दिन का विशेष अभियान संचालित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, पुलिस महानिदेशक हितेश सी0 अवस्थी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल एवं संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।