थाना रामकोट क्षेत्र के लोधोरा में लगी बाजार उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

National

संवाददाता रामलखन की रिर्पोट

  • थाना रामकोट क्षेत्र के लोधोरा में लगी बाजार उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

(www.arya-tv.com)थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोधोरा बाजार में लगने वाली साप्ताहिक हाट मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए लोग दिखाई पड़े मिली जानकारी के अनुसार थाने से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीतापुर हरदोई मार्ग पर ग्राम की साप्ताहिक बाजार हफ्ते के 3 दिन शनिवार मंगलवार को लगती है सरकार व प्रशासन की तरफ से सभी हाट बाजारों को निरस्त किया गया है किंतु ग्रामीणों ने आज दिनांक शनिवार को हाट बाजार लगाए सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीण दुकानदार व खरीददार ने सोशल डिस्टेंसिंग का कोई भी पालन नहीं किया जबकि सरकार द्वारा निश्चित किया जा चुका है बिना मास्क लगाए बाहर ना निकलने का प्रावधान किंतु इन लोगों ने ऐसा कुछ भी नहीं किया हुआ था मौके पर मौजूद थाने की पुलिस भी नदारद थी।