नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस वैश्विक महामारी की वजह से पूरी दुनिया में एक लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं भारत मे डेढ़ सौ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। लाखों लोग इस वायरस की चपेट में हैं। भारत में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है। इसके 2 हफ़्तों तक बढ़ाने की बात हो रही है। ऐसे में कोई खेल की संभावना बहुत मुश्किल है।
दरसअल हर साल की तरह इस बार भी आईपीएल का आगाज 29 मार्च को होना था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया। अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात का संकेत दिया है कि इस टूर्नामेंट को आगे खिसकाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स का मानें तो भारत सरकार 21 दिन के लॉकडाउन को 15 और दिनों के लिए बढ़ाने जा रही है। 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो जाहिर है कि आईपीएल भी खुद-ब-खुद स्थगित हो जाएगा।
आईपीएल को लेकर अपडेट देते हुए सौरव गांगुली ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा, ”वर्तमान स्थितियां पूरी दुनिया में किसी भी खेल के लिए मुनासिब नहीं हैं। आईपीएल इसलिए भी संभव नहीं है क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों को ला पाना बहुत कठिन होगा।”
गांगुली ने कहा है कि सभी एयरपोर्ट बैंड हैं ऐसे में खिलाड़ियों का भी निकलना संभव नहीं है ये महामारी बढ़ रही है। इसलिए लॉक डाउन भी बढ़ेगा। इसलिए आईपीएल की तारीखों पर हम चर्चा करेंगे।