प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 जून को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे

National

(AryaTv Webdesk: Lucknow) Shikha,Shivkumari

PIB: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 जून,2018 को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने दौरे में आधुनिक और विस्तारित भिलाई इस्पात सयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। भिलाई इस्पात सयंत्र के आधुनिकीकरण में उत्पादन, उत्पाद,गुणवत्ता,लागत,प्रतिस्पर्धा,ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया गया है। पीएम मोदी कार्यक्रम में आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर की आधारशिला रखने के साथ ही भारतनेट के दूसरे चरण का शुभारंभ करने के अवसर पर पट्टिका का अनावरण करेंगे। भारत नेट परियोजना में ग्राम पंचायतो को भूमिगत आप्टिकल फाइबर नेटवर्क द्वारा संपर्क प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जगदलपुर और रायपुर के बीच हवाई सेवा का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत लाभकर्ताओ को लैपटॉप,प्रमाणपत्र और चैक वितरण करने के साथ-साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भिलाई आगमन से पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नया रायपुर स्मार्ट शहर का दौरा करेंगे और एकीकृत नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे।