बारिश होने से लखनऊ का मौसम होआ खुशनुमा

Lucknow

(AryaTv Webdesk :Lucknow)

Reporter: Roshni yadav

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम खुशनुमा हो गया है.इतनी धुप और गर्मी के चलते अगर बारिश हो जाये तो मन तो खुशनुमा होगा ही पिछले 4 घंटों से बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है. पिछले कई दिनों से तीखी धूप और उमस की वजह से लोग परेशान थे. आज दिन में भी बारिश होने की संभावना है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मई से लेकर अब तक कई बार आंधी-तूफान कहर आ  चुका है 8 जून को भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में आये आंधी -तूफान और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 26 लोगों की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सरकारी प्रवक्ता ने आज शाम बताया कि शुक्रवार को आंधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के 11 प्रभावित जिलों में 26 लोगों तथा चार पशुओं की मौत हुई है.