- लखनऊ की जनता का आभार— नरेश वाल्मीकि संयोजक सफाई संघ
(www.arya-tv.com)आज लखनऊ में जब सफाई कर्मचारी सुबह अपना काम करने गये तो कदम रसूल वार्ड के लोगों ने सारे सफाई कर्मचारियों का फूलों और नोटों की माला से स्वागत किया यह देखकर सफाई कर्मचारियों में जोश सा भर आया तो उनके नेता और संघ के संयोजक नरेश वाल्मीकि ने वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया है।इसके साथ ही लखनऊ के यहियागंज वार्ड क्षेत्र कायस्थों वाली गली में क्षेत्रीय नागरिकों ने जोन दो के इस्पेक्टर सचिन सक्सेना ,सुपरवाइजर प्रपुल्ल कुमार व क्षेत्रीय सफाई कर्मचारी रविन्दर कुमार समेत यहियागंज वार्ड के समस्त र्कमचारियो को माला पहना कर व फूलो के गुल्दस्तों देकर महिलाओं व बच्चो ने सम्मातित किया।
