तब्लीगी जमात ने देश को खतरे में डाला, कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ा

## National

नई दिल्ली। तब्लीगी जमात के लोगों की वजह से कोरोना के आंकड़ों में काफी उछाल आया है। कोरोना से अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। वही 186 लोग देशभर में ठीक भी हुए हैं।

भारत में कोरोना के मामले

1 मार्च को केस- 3

14 मार्च को केस- 100

24 मार्च को केस- 500

29 मार्च को केस- 1000

2 अप्रैल को केस- 2000

4 अप्रैल को केस- 2900