सरोजनी नगर। जिस तरह दुनिया ने पहली बार कोरोना वायरस का नाम सुना था, उसी तरह से इस दानव रूपी वायरस से निपटने के लिए एक तरीका ‘जनता कर्फ्यू’ भी हो सकता है, ये पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही दुनिया को बताया और विश्व के विकसित देश उसका अनुसरण कर मोदी जी की सरहाना कर रहें है। वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई में भारत की विजय महज चंद कदमों की दूरी पर है, बस हम सभी को शांत और संयम के साथ लॉकडाउन का पूर्ण पालन करना होगा।
उक्त बातें उ०प्र०भा.ज.पा. के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं यू.पी.सी.एल.डी.एफ. के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ में शारदानगर के रुचिखण्ड-1 के कैम्प आवास पर स्थित कोरोना आपदा राहत कण्ट्रोल रूम पर विभिन्न जनपदों से सहायता व राहत हेतु नागरिकों की आयी फोन कॉल्स को सुनने के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में पूरा देश एकजुट होकर सरकार द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन कर रहा हैं परंतु कुछ असामाजिक आराजक तत्व जन कल्याणकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर अपना स्वार्थ देख रहे है जो घोर निंदनीय हैं।
भाजपा नेता तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील पर 5 अप्रैल दिन रविवार रात 9 बजे 9 मिनट हम सभी को अपने अपने घर की सभी लाइटें बंद करके अपने घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट अवश्य जलाना हैं जिससे इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ने का संदेश हम सभी देशवासियों को देना हैं।
