
(www.arya-tv.com)”करके देखो-अच्छा लगेगा” ये कहना नीतीश कुमार का है। ये कोरोना बीमारी के चलते स्लम ऐरिये के निर्धन लोगों के मददगार बने। अकेले ही आगे आये और लोगों का साथ मिलता गया। “यूथ हास्टल एशो० आफ इंडिया”, शान-ए-अवध इकाई के सदस्य नीतीश कुमार के साथ सप्रेडिंग स्माइल के सहयोग से कैन्ट ऐरिया, दुब्बगा, आम्रपाली योजना, कल्यानपुर,पंतनगर, सर्वोदय नगर,इंदिरा नगर और लवकुश नगर के आस-पास स्थिति झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले निधँन वगँ के लोगों लिए 100 किलो चावल,40 किलों दाल और 100 आटा भी बाँटा। सभी युवा सम्मलित प्रयास कर आर्थिक सहयोग अधिक से अधिक इकठ्ठा किया। नीतीश ने नं० 91- 7379071234 अपना भी जारी किया है। जिस पर मदद मांगने के लिए फोन कर सकते हैं।

