हरौनी चौकी इंचार्ज ने गरीबों को बाटा भोजन

Lucknow

लखनऊ। पुलिस जनता को हर संभव मदद देने का काम कर रही है। कोरोना जैसी भयंकर महामारी के चलते जहां पूरा देश ही नहीं वल्कि पूरा विश्व इस भयंकर महामारी की मार झेल रहा है जिसके चलते शासन व प्रशाशन व उत्तर प्रदेश की पुलिस गरीबों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने का काम कर रही ।

वहीं गुरुवार को बंथरा की पुलिस चौकी हरौनी के प्रभारी हरीनाथ ने चौकी क्षेत्र के ग्राम रामदासपुर में बेहद गरीब लोगों को उनके घर जाकर भोजन सामग्री वितरित किया । जिसमें आटा, दाल ,चावल आदि सामान शामिल थे। चौकी प्रभारी हरौनी हरीनाथ ने कहा कि कोई भी गरीब उनके क्षेत्र में भूखा नहीं सोएगा । वह इसकी पूरी निगरानी रखने का काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी आंटा, दाल, चावल व अन्य खाद्य सामग्री की आवश्यकता हो तो उनके फोन पर अवगत करा सकते है ।