(www.arya-tv.com)उ.प्र.प्राइवेट कालेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सशक्त सिंह ने बताया कि पूरे देश में कोरोना संकट के इस समय में लखनऊ के प्रावेइ कालेज सरकार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मेरी एसोसिएशन के सारे कालेजों ने एकेटीयूू से इस बात पर सहमति जताई है कि अगर जरूरत पड़े तो हमारे कालेजों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करके एक—एक कालेज में 50—50 बेड तैयार किये जा सकते हैं जिससे किसी एक पर पूूरा भार न आये और साथ ही सभी संदिग्धोें का आसानी से इलाज संभव हो सके। इस तरीके से अगर तैयारी रखी जाए तो भविष्य को देखते हुए आसानी से इस कोरोना से लड़ा जा सकता है।
इसके साथ ही श्री सिंह ने बताया कि हमारे कालेजों के पास जो भी बसें उपलब्ध हैं उनको भी हम लोग प्रशासन को देने को तैयार हैं जिससे कि सरकार को किसी भी प्रकार की गंभीर स्थिति से निपटने में कोई परेशानी न हो। साथ अगर सरकार द्वारा इस संबंध में कोई नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है तो हम किसी भी परिस्थिति में उनका सहयोग करने के लिए 24 घण्टे तैयार खड़े हैं। श्री सिंह कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री व यूपी के मुखिया योगी जी ने आम जनता से जो लॉक डाउन का निवेदन किया है उसका हम सभी को सख्ती से पालन करना चाहिए जिससे कि यह कोरोना वायरस और अधिक पैर न पसार सके। इसी कड़ी में हमारे मुख्यमंत्री द्वारा हमारी सुरक्षा के लिए दिन—रात जो कि काम किया जा रहा है हमारा संगठन उनको इस बात की बधाई देता है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उनके साथ खड़ा है।
