काफी दिनों से हमारे पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी कल अचानक हुई तबियत ख़राब समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी कि लंबे समय से बीमार अटल को रूटीन चेकअप के लिए सोमवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि अटल को पेशाब में संक्रमण है और उनका डायलिसिस किया जा रहा है.
पीटीआई के अनुसार, 93 वर्षीय वरिष्ठ नेता एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हैं. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता बाजपेयी से मिलने अस्पताल पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल के डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार वालों से भी मुलाक़ात की. प्रधानमंत्री वहां करीब 50 मिनट तक रुके.
मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा भी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे.
अटल बिहारी वाजपेयी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए कई बड़े नेताओं ने ट्वीट किए हैं.
अटल सरकार में वित्त मंत्री रहे और पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने ट्वीट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है.