BJP सांसद गौतम गंभीर का ऐलान, पीएम रिलीफ फण्ड में देंगे 2 साल की सैलरी ## International National 2020-04-022020-04-02 Dr. Ajay Shukla बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने 2 साल की सैलरी देने की बात कही है। दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि वह 2 साल की सैलेरी प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड में देंगे ताकि कोरोना से जंग लड़ रहे भारत को और मजबूत किया जा सके।