गुजरात की आयुर्वेद यूनिवर्सिटी को मिला प्रथम स्थान

National
(Aryatv webdesk:Lucknow)
Reporter: Roshni yadav

गुजरात की आयुर्वेद यूनिवर्सिटी को आई आई टी आई आई ऍम की लीग में शामिल करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है आयुस मंत्रालय ने इसका प्रस्ताव दिया था मानव संस्थान मंत्रालय ने इस पर अपने रुख बदलाव किया है पिछलेसाल मानव संसाथान मंत्रालय ने गुजरात सरकार से इस बाबत जवाव मागा था की आयुर्वेद यूनिवर्सिटी को आव्वल दर्जे शामिल किया जाये

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने पिछले साल जामनगर स्तित इस यूनिवर्सिटी को रास्ट्रीय अहमियत के संस्थान के रूप में मान्यता देने की मांग की थी