स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा लॉक डाउन में मरीजों को नही हो रही कोई दिक्कत

# ## Lucknow National UP

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे गंभीर समय पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना वायरस के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हम ये पूरा प्रयत्न कर रहे हैं कि लॉकडाउन में मरीजों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। सबको मदद मुहैय्या कराई जा रही है।

लव अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए ही आज हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक आदेश जारी किया है कि सीजीएचएस के जो हमारे क्रोनिक पेशेंट हैं उनको तीन महीने की दवा एक साथ इश्यू की जाए और पेशेंट को खुद ना जाना पड़े। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज अपने किसी रिप्रजेंटेटिव को भेजकर भी दवाइयां ले सकते हैं।

लव अग्रवाल के मुताबिक देश के अन्य राज्यों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों का जायजा लेने के लिए भी स्वास्थ्य मंत्रालय अग्रसर है। इसके लिए मंत्रालय ने सभी राज्यों में नोडल अधिकारी लगाए हैं। लव अग्रवाल ने बताया कि उन सभी नोडल अधिकारियों से स्वास्थ्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। इस दौरान लॉकडाउन और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और तैयारियों पर बात होगी।