उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित एक कम्युनिटी किचन के निरीक्षण किया

Health /Sanitation

(www.arya-tv..com)उ.प्र.के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया और वहां देखा कि जो भोजन के पैकट बांटने के लिए तैयार किये जा रहे हैं वह सही ढंग और साफ सफाई से तैयार किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जैसे ही मुख्यमंत्री को यह जानकारी हुई कि प्रदेश की कुछ जनता भूखे पेट ही सो रही है वैसे ही तत्काल उनके आदेश से भोजन के पैकट बनवाने के आदेश दिये गये ​जिससे कि दैनिक मजदूरी करने वाले कोई भी बेसहारा भूखा न रह जाए। इस निरीक्षण में उनके साथ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी मौजूद रहे।