Coronavirus: अगर 5 दिन में दिखें ये 3 लक्षण तो तुरंत करवाएं लें जांच

Education Health /Sanitation

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर दुनियाभर के कई देशों में हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारों की ओर से कोरोना की जांच के लिए जगह-जगह केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना को लेकर फैले अफवाहों के बीच भय का ऐसा माहौल बना हुआ है कि अस्पतालों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के भागने के कई मामले सामने आए हैं। कोरोना की जांच कब करवाई जाए, यह जानने के लिए जरूरी है कि आपको कोरोना के लक्षणों के बारे में ठीक-ठीक जानकारी हो। एक हेल्थ जर्नल में प्रकाशित हालिया रिपोर्ट में इसके बारे में बताया गया है।
दरअसल, सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार या वायरल फ्लू के लक्षण भी कोरोना से मिलते हैं। ऐसे में लोगों को संशय(कन्फ्यूजन) हो जाता है। कोरोना, इन बीमारियों से अलग जानलेवा रोग है। जर्नल एनल ऑफ इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पांच दिन के अंदर शरीर में तीन खास तरह के लक्षण नजर आते हैं। ऐसे में आपको कोरोना वायरस की शिकायत हो सकती है।
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने चीन के वुहान शहर के बाहर करीब 50 इलाकों से सैंपलिंग के आधार पर यह रिसर्च किया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना पीड़ित मरीजों को संक्रमण अवधि में 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट यानी कि सबसे अलग रहने की जरूरत बताई है।

आइए जानते हैं मरीजों में दिखने वाले तीन खास लक्षणों के बारे में:
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने इस रिपोर्ट में बताया है कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आकर संक्रमित होता है तो संक्रमण के पांच दिनों के अंदर व्यक्ति को सूखी खांसी होने लगती है। ऐसे में अगर आपको इस तरह के लक्षण दिखें तो सावधान होने की जरूरत है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कोरोना के संक्रमण के बाद मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान भी बहुत बढ़ जाता है। इससे पहले भी कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण के कारण तेज बुखार चढ़ने की बात कह चुके हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण की शिकायत होने पर पांच दिन के अंदर मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि फेफड़ों में बलगम फैलने की वजह से मरीज को सांस की समस्या होने लगती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) और नेशनल हेल्थ सेंटर (NHS) के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी कोरोना वायरस के ऐसे लक्षण बता चुका है। इन लक्षणों के अलावा बदन दर्द जैसी समस्याओं के बारे में भी बताया गया है।
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सामान्य सर्दी जुकाम और सीजनल फ्लू से भी कोरोना वायरस के काफी मिलते-जुलते लक्षण होते हैं। लेकिन सामान्य तौर पर होने वाले फ्लू में कुछ दिनों के भीतर मरीज की रिकवरी होने लगती है, जबकि कोरोना से संक्रमण में तुरंत डॉक्टर से मिलने की जरूरत है।
कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार करने में भारत समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे हैं। लेकिन जबतक इसका इलाज नहीं ढूंढा जा सके, बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है। स्वास्थ्य एजेंसियां भी इस बारे में बार-बार लोगों को सावधान कर रही है। फिलहाल इससे बचने के लिए सबसे आसान तरीका है साफ-सफाई का ध्यान रखना और भीड़ से बचना।

मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को नई हेल्पलाइन जारी की है। इस हेल्पलाइन नंबर 1075 पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। वहीं, इससे पहले मंत्रालय 011-23978046 नंबर भी जारी कर चुकी है।