(www.arya-tv.com)शाहजहांपुर जिले के बंडा के मोहल्ला रामनगर में रंगोत्सव के दौरान हादसा हो जाने से सगे भाई बहन की मौत हो गई इससे घर में कोहराम मचा हुआ है। बंडा के मोहल्ला रामनगर निवासी वीरेंद्र कुमार ने कुछ दिन पहले अपना मकान बनवाया था।
घर के मुख्य दरवाजे पर छज्जा पड़ा हुआ था। मंगलवार को उनके दो बच्चे 5 वर्ष का निक्कू और उसकी बहन छह माह की नंदिनी दरवाजे के पास खेल रहे थे। अचानक छज्जा ढह गया और दोनों के ऊपर आ गिरा।
तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मलवा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के साथ कब्जे में ले लिए गये हैं।