भोपाल। मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच विधायक बचाओ का मिशन चल रहा है। एमपी में कांग्रेस के विधायकों को जयपुर भेजा जा रहा है। कमलनाथ लगातार विधायकों से मिल रहे हैं। वह सबको एक साथ करने की कोशिश कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश के सियासी संग्राम पर नेताओं की प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम अपना काम कर रह हैं। उन्होंने कहा कि हम राज्यसभा के लिए अपना काम कर रहे है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के विधायक टूटेंगे नहीं।
बीजेपी के गोपाल भार्गव ने कहा कि हमारे पास 20 विधायकों की संख्या ज्यादा है।
कांग्रेस का कहना है कि बिना सत्ता के भारतीय जनता पार्टी रह नहीं सकती। जब भी चुनाव होंगे जनता इनको सबक सिखाएगी।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों को अस्थिर करने में पीएमओ व्यस्त है। तेल के दाम इतने बढ़ गए लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है।