(Aryatv webdesk: Lucknow)
Reporter: Vivek sahu
कई देशो में हुए प्लेन हादसों के बाद उन देशो की सुरक्षा एजेंसियों के सामने ये सवाल है की आखिर इन समस्याओ से कैसे निपटा जाये
अमेरिका का एफ-15 लड़ाकू विमान सोमवार को सुबह लगभग 6.40 पर जापान के दक्षिणी तट के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
विमान में एकमात्र पायलट था. उसे, जिसे जापानी सुरक्षाकर्मियों ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया. विमान ने यूएस वायु सेना के कडेना बेस से उड़ान भरी थी कडेना जापान में सबसे बड़ा अमेरिकी सैन्य आधार है. अधिकारियों ने कहा कि विमान “एक नियमित प्रशिक्षण मिशन में शामिल था.”. रक्षा मंत्रालय ने तत्काल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि नहीं की है और कहा कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
हाल में ही भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान गुजरात के जामनगर वायुसैनिक अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पायलट की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था और वह सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में पायलट एयर कमांडर संजय चौहान की मौत हो गई।
जापान में अमेरिकी सैन्य विमानों सहित कई घटनाओं की श्रृंखला में नवीनतम है. पिछले महीने, एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान मिसिसिपी में एक वायुसेना प्रशिक्षण जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिए गए थे. वहीं कुछ दिन पहले एक वायुसेना कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई थी