हॉलीवुड के सेट की तरह है चीन का ‘भूतिया गांव’

International

Arya -Tv: Lucknow

reporter: Hema singh

चीन के पूर्व में मौजूद झेज़ियांग प्रांत में है शेंगशान द्वीप. इस द्वीप पर हूटोवान नाम का एक गांव है जहां अब बस कुछ ही लोग रहते हैं.

यहां हरी-भरी घास और लताएं इस कदर उग आई हैं कि यहां मौजूद हर घरों-इमारतों पर अब इन्हीं का कब्ज़ा हो गया लगता है.

अब ये पूर इलाका भूतिया दिखने लगा है मानो किसी हॉलीवुड फ़िल्म का सेट हो.

कभी 500 घरों के इस गांव में अच्छी-खासी चहल-पहल रहा करती थी. यहां दो हज़ार से अधिक मछुआरे परिवार रहते थे.

लेकिन मुख्य सड़क से ये द्वीप इतना दूर था कि यहां शिक्षा व्यवस्था और सामान लाने-ले जाने में काफी दिक्कतें होती थीं.

लेकिन बीते सालों में प्रकृति ने यहां के घरों पर कब्ज़ा कर लिया है और घास और पत्तियां इलाके के लगभग हर घर और हर कोने में उग आई हैं.

इस कारण अब ये एक आकर्षक पर्यटक स्थल बनता जा रहा है.