टाटा क्रूसिबल कैंपस क्विज 2020 के लखनऊ रीजनल फाइनल्स को हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी एचबीटीयू कानपुर की टीम ने जीता

Business

(www.arya-tv.com)लखनऊ।टाटा क्रूसिबल कैंपस क्विज 2020 के लखनऊ रीजनल फाइनल्स में कानपूर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी एचबीटीयू के आयुष सिंग और अखिल सचन विजेता बने।
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। भाग्यशाली विजेता आयुष सिंग और अखिल सचन को 75000 रुपयों का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय स्तर की अंतिम प्रतियोगिता में भाग ले पाने के लिए जोनल राउंड में हिस्सा लेने का अवसर भी मिला है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट आईआईएम लखनऊ के अविक देबनाथ और रमित अरोरा उपविजेता बने और उन्हें 35हजार रुपयों का नकद इनाम दिया गया।

इस वर्ष में टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज की प्रमुख संकल्पना इंडट्री 4.0 रखी गई है। श्पिकब्रेनश् क्विजमास्टर गिरी बालसुब्रमण्यम ने अपनी अनूठी निपणतापूर्ण शैली में इस क्विज का आयोजन किया। यह टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज का 16 वा वर्ष है। दो महीनों में देशभर के 40 शहरों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 5 जोनल राउंड्स होंगे और आखिर में मुंबई में महा अंतिम प्रतियोगिता होगी। टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज की राष्ट्रीय विजेता टीम को 5 लाख’ रुपयों और प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज के पुरस्कार टाटा क्लिक के सहयोग से दिए जा रहे हैं।