नई दिल्ली। चीन समेत दुनिया के 70 देशों को अपनी चपेट मेंं लेने वाला कोरोना वायरस अब भारत में अपने पांव पसारने में लग गया है। देश में कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या 31 से ज्यादा हो गई है। हालांकि इनमे से 3 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है। वहीं, पूरी दुनिया में करीब 1 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। 3280 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले चीन में 3,042 लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक में 461 संदिग्ध
भारत के कर्नाटक में कोरोनो वायरस संक्रमण के 461 संदिग्ध लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने 461 लोगों की खास निगरानी का प्रबंध किया है। वह अलग बात है कि राज्य में अभी तक कोरोना को कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।
चीन में फैला कोराना क्या है
आपको बता दें कि चीन में फैला कोरोना वायरस कोविड—19 है। यह वायरस सबसे खतरनाक है, जिसमें मृत्यु दर बढ़ जाती है। महज खासी जुखाम या इन्फेक्शन से जरूरी नहीं है कि कोरोना का यही वायरस आपको हो गया है, क्योंकि कोरोना के कई वायरस होते हैं जिनमें मौत की संभावना बहुत कम है। बशर्ते आपको कोराना वायरस कोविड— 19 न हो।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक प्रकाश कुमार ने कहा, “हम लक्षणों के आधार पर 461 लोगों की निगरानी उनके घरों पर करा रहे हैं। यह राहत की बात है कि अभी तक कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।” राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट डिजीजेज ने पांच लोगों को आइसोलेशन (एकांत वास) में रखा है। कोरोनोवायरस परीक्षण के लिए राज्य से भेजे गए 273 सैंपल निगेटिव पाए गए।
दिल्ली में स्कूल बंद
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।
भारत का हालभारत में इस वक्त कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या 31 हो चुकी है। 31 में से 15 मरीजों का इलाज गुरुग्राम में चल रहा है, 10 मरीज दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है, 1 मरीज तेलंगाना में है, 2 मरीज जयपुर में है। इन 31 मरीजों में 16 मरीज इटली के निवासी हैं जो हिंदुस्तान घूमने आए थे। 6550 फ्लाइट्स से आए अब तक 6,49,452 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।