#Coronavirus: दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद

# National

भारत में अब तक कोरोनावायरस के 30 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 14 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 14 भारतीयों में से केरल में मिले तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी 11 मरीजों में दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर और गुड़गांव में एक-एक मरीज हैं। वहीं आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज मिले हैं और इनके संपर्क में आए 25 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।
ईरान में कोरोनावायरस से 15 अन्य की मौत, 107 पहुंचा आंकड़ा
ईरान ने कोरोनावायरस से मौत के 15 नए मामले सामने आए हैं। अब कोरोनावायरस के मरने वालों की कुल संख्या कुल 107 हो गई है।
भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन टला
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी दी है कि भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन, जिसमें पीएम मोदी को भाग लेना था, दोनों देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुझाव दिया कि यात्रा वर्तमान में नहीं होनी चाहिए। इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि शिखर सम्मेलन को पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीख पर पुन:र्निर्धारित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यूरोपीय संघ और भारत के बीच घनिष्ठ सहयोग की भावना से निर्णय लिया गया है, जो वैश्विक स्वास्थ्य के लिए समान चिंताओं और प्रतिबद्धता को साझा करते हैं और आशा करते हैं कि कोरोनावायरस का प्रकोप जल्द ही समाहित हो जाएगा।
दिल्ली एयपोर्ट पर यूनिवर्सल चेकिंग शुरू
कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर यूनिवर्सल चेकिंग शुरू कर दी गई है। विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है।
दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्य तक बंद
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है कि कोरोनवायरस के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूल (कक्षा 5 वीं तक) कल से 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
गाजियाबाद के एक व्यक्ति का टेस्ट आया पॉजिटिव
गाजियाबाद के एक व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव आने के साथ ही देश में कोरोनावायरस से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 30 हो गई है। यह व्यक्ति ईरान से कुछ दिनों पहले ही लौटा था।
आरएमएल अस्पताल में कोरोनावायरस की जांच के लिए लगी लंबी कतारें
दिल्ली के लोगों में कोरोनावायरस के प्रति कितनी जागरूकता है इसे आप आरएमएल अस्पताल में लगी लोगों की कतार से ही समझ सकते हैं। यहां जांच कराने वालों की लंबी लाइन लगी है।
राहुल गांधी का सरकार पर हमला
राहुल गांधी ने कोरोनावायरस को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय कह रहा है कि भारत सरकार ने कोरोना के कहर को नियंत्रित कर रखा है। यह बात उसी तरह की है कि टायटेनिक जहाज का कैप्टन यात्रियों से कहे कि वह परेशान न हों क्योंकि उनका जहाज नहीं डूब सकता। समय आ गया है कि सरकार एक एक्शन प्लान तैयार करे ताकि इस हालात से निपटा जा सके।
उद्धव ठाकरे बोले- आठ दिन बेहद महत्वपूर्ण
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति पर कहा है कि अगले आठ दिन महत्वपूर्ण हैं, हमें सतर्क रहना होना। मैं प्रार्थना करता हूं कि कोरोना वायरस होलिका दहन में जल जाए। उद्धव ठाकरे ने ये बयान विधानसभा में दिया है।
इरान में कोरोना के प्रकोप विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारतीय चिकित्सा दल गुरुवार को ईरान पहुंचेगा, कोरोनावायरस की जांच शुरू करने के लिए शाम तक कोम में पहला क्लिनिक स्थापित होने की संभावना है। कोरोनावायरस के कारण फंसे भारतीयों की वापसी के लिए ईरान के अधिकारियों के साथ साजोसामान पर काम कर रहे हैं।

वृंदावन इस्कॉन मंदिर ने विदेशियों से दो महीने तक मंदिर न आने का किया अनुरोध
मथुरा के वृंदावन में स्थित इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता सौरभ दास ने कहा है कि हमने विदेशी नागरिकों से निवेदन किया है कि वो दो महीने तक मंदिर की यात्रा पर न आएं। अगर उन्हें मंदिर आना है तो उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट उपलब्ध कराना होगा कि वो कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हैं।
कोरोना की डर से भू-वैज्ञानिक कांग्रेस स्थगित
कोरोनावायरस ने अब वैज्ञानिक आयोजनों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। दिल्ली में 36वां अंतर भू-वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन आठ मार्च को होना था, लेकिन कोरोनावायरस के चलते आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। इसमें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विवि भरसार से भी छह वैज्ञानिकों को प्रतिभाग करना था।
सिक्किम में 4.06 लाख यात्रियों की जांच, संक्रमण का कोई मामला नहीं
सिक्किम सरकार ने कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अब तक राज्य में आने वाले 4.06 लाख से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है लेकिन संक्रमण का कोई भी मामला सामना नहीं आया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उत्तरी, राममन, रंगपो, रेशी और मेली चौकियों पर कुल 69,734 वाहनों को जांच के लिए रोका गया और 4,06,993 यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा चुकी है लेकिन सिक्किम में अभी तक संक्रमण के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।
इटली के 14 नागरिक मेदांता में हुए भर्ती
कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए इटली के 14 नागरिकों को आईटीबीपी के एक अलगाव केंद्र से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने गुरुवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि ये मरीज अस्पताल की एक अलग मंजिल के वार्ड में भर्ती हैं और इस वार्ड का बाकी के अस्पताल से कोई संपर्क नहीं है।
जम्मूः कोराना के तीन और संदिग्ध मरीज, भेजे गए नमूने
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के तीन और संदिग्ध मरीज बुधवार को जीएमसी पहुंचे। तीनों संदिग्धों में से दो ईरान और एक दक्षिण कोरिया की यात्रा कर लौटा है। जीएमसी में तीनों के खून के सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की लेबोरेटरी में भेजा गया है। तीनों संदिग्धों को अपने-अपने घरों पर एकांत में रखने के साथ-साथ सर्विलांस टीमें उनकी सेहत की निगरानी कर रही हैं। जम्मू संभाग में अब तक 12 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें आठ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
लखनऊ जिलाधिकारी ने खुले में मीट बिक्री पर लगाई रोक
कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मीट, अधपका मांस और मछली खुले में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि यह वायरस मीट के जरिए न फैले। होटल और रेस्त्रां को साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखने का निर्देश दिया है।
आगरा: एक ही परिवार के छह लोगों में मिला वायरस, 25 अन्य की रिपोर्ट निगेटिव
आगरा के जूता कारोबारी के परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस मिला है। बुधवार को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से रिपोर्ट आने पर इसकी पुष्टि हुई है। इन सभी का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। उधर, इस परिवार के संपर्क में आए अन्य 25 लोगों के भी नमूने लेकर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) लखनऊ भेजे गए थे। बुधवार की शाम को इनकी जांच रिपोर्ट भी मिल गई। किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।
पहली बार जानवर में दिखे कोरोनावायरस के लक्षण
कोरोनावायरस ने अब एक पालतू कुत्ते को अपनी चपेट में ले लिया है। यह मामला हांगकांग का है। जहां एक महिला के पालतू कुत्ते में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने की है। मानव से जानवर में इस वायरस के संक्रमण का यह संभवत: पहला मामला है। यह कुत्ता 60 साल की एक महिला मरीज का है।
परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहन सकते हैं छात्र, ला सकते हैं सेनेटाइजर
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी सतर्क हो गया है। सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को मास्क पहनकर आने और सेनेटाइजर लेकर आने की अनुमति दे दी है। सीबीएसई के अनुसार, कोरोना वायरस को लेकर काफी अभिभावकों की ओर से पूछताछ की जा रही थी कि क्या बच्चे परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहनकर और सेनेटाइजर लेकर जा सकते हैं। बोर्ड के अनुसार, ऐहतियाती कदम उठाकर ही कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है। इस संबंध में स्कूलों को छात्रों तक जानकारी पहुंचानी चाहिए।
वैश्विक स्तर पर करीब 30 करोड़ छात्रों की पढ़ाई प्रभावित
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के डर से स्कूलों को बंद किए जाने से वैश्विक स्तर पर करीब 30 करोड़ छात्रों को कई हफ्ते से घरों में ही रहना पड़ रहा है। इससे इनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इटली ने भी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश के स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया है। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 95 हजार से भी अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि 3200 से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है। यह वायरस करीब 80 देशों में फैल चुका है।
कर्नाटक सरकार ने कर्मचारियों को दी घर से काम करने की सलाह
कर्नाटक सरकार ने बंगलूरू स्थित सभी कंपनियों के उन कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है जिन्हें फ्लू जैसे लक्षण हों। यह फैसला देश में कोरोना के बढ़ते असर के चलते लिया गया है और लोगों से साफ-सफाई रखने को कहा गया है।
मेदांता अस्पताल में होगा 14 इतालवी नागरिकों का इलाज
गुरुग्राम मेदांता अस्पताल के पीआरओ ने बताया कि हमें सरकार से यह रिक्वेस्ट मिली है कि हम इटली के 14 कोरोनावायस संक्रमित लगों का इलाज अपने यहां करें। इन्हें आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया था। इन सभी 14 लोगों को मेदांता में एक अलग फ्लोर पर रखा जाएगा, यह पूरी तरह से आइसोलेटेड होंगे।
चीनी नागरिक ने खुद को किया घर में बंद
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में बीती रात एक चीनी नागरिक ने खुद को घर में लॉक कर लिया। उसे लगा कि वह कोरोना वायरस की चपेट में है। हालांकि चीफ मेडिकल ऑफिसर अनुराग भार्गव ने बताया है कि उसके टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
चीन के वुहान शहर से फैला कोरोनावायरस भारत समेत दुनिया के 70 देशों में फैल चुका है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 3,000 से अधिक लोगों की मौत कोरोनावायरस के कारण हो चुकी है और संक्रमण के 89,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इटली से भारत घूमने आए 16 लोगोें में इस वायरस के होने की पुष्टि हुई है और इन लोगों का बस चालक भी इस वायरस की चपेट में आ गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मामले के बाद उनसे मिलने वाले कुल 66 लोगों की पड़ताल की गई है।