(arya-tv.com)लविवि के कालेज ऑफ आर्ट एवं क्राफ्ट के प्रधानाचार्य प्रो.आलोक कुमार ने पद ग्रहण करने के बाद विद्यालय में छात्र—छात्राओं की समस्साओं को प्राथमिकता से हल करने की बात की। उन्होंने कहा कि आर्ट कालेज 1911 में स्थापित हुआ जिसमें तब से लेकर आज तक विभिन्न प्रकार के बदलाव हुए। जिसमें एक से एक अच्चे प्रधानाचार्यों ने इस कालेज में अपनी कलात्मक प्रतिभा के बल पर आर्ट कालेज का नाम विश्व स्तर तक पहुंचाने में विशेष सहायोग दिया। जिसका रिजल्ट आज यह है कि इस कालेज में कुल मिलाकर 6 पद्मश्री व 1 पद्मभूषण अवार्ड से कालेज के नाम में चार—चांद लग गया। जिसमें यहां के शिक्षक व बच्चे दोनों है।
श्री आलोक ने कालेज के छात्रावासों व बच्चों के स्टूडियों को और बेहतर बनाने की बात की जिससे छात्र—छात्राओं को अच्छी सुविधांए उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने अपने 20 वर्षों के अनुभव के बात बताते हुए कहा कि अगर लविवि के कुलपति ने सहायोग किया तो वह अपने कार्यकाल में कालेज को एक विशेष गिफ्ट देंगे जिसमें वह कालेज के बच्चों को विदेश और विदेशी बच्चों को आर्ट कालेज में आने व जाने के लिए एक समझौते की रूपरेखा बना रहे हैं जो लविवि के लिए एक गौरव की बात होगी।