गोरखपुर(www.arya-tv.com) होली को लेकर एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को जारी किया अलर्ट महानिदेशक (एडीजी) जोन दावा शेरपा ने होली को लेकर अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों को होलिका दहन और होली के दिन पूर्व में हुए विवादों की समीक्षा करने तथा संबंधित गांवों में जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा होलिका दहन से लेकर होली के दिन तक हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखने तथा हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है।
जोन के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर एडीजी ने होली को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है। कहा है कि त्योहार से पहले ही थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठक व विभिन्न समुदाय के जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करें।
होली के दिन पूर्व में हुए विवादों की एडीजी ने पहले ही समीक्षा कर लेने का निर्देश दिया है। उस विवाद में दर्ज मुकदमे की स्थिति तथा विवाद में शामिल लोगों की गतिविधियों के बारे में पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई करने की हिदायत जारी की है।