India vs England Women’s T20 World Cup Semi-final Live Cricket Score: सिडनी में बारिश थमी नहीं और भारत को अपने ग्रुप में टॉप पर होने का फायदा मिला। भारतीय टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। पहला सेमीफाइनल बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया। साल 2018 में भी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची थी, लेकिन उसे इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
बिना मैच हुए कैसे फाइनल में पहुंचा भारत
ग्रुप-ए में भारत सभी 4 मैच जीतकर शीर्ष पर रहा था। जबकि इंग्लैंड ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर था। ICC के नियमानुसार मैच रद्द होने पर भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप रहने के कारण फाइनल में पहुंची। टीम इंडिया ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। अब भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
पहला फाइनल खेलेगी टीम इंडिया
भारी बारिश के चलते महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल रद्द हो गया है। यानी टीम इंडिया पहली बार फाइनल खेलेगी। साल 2018 में भी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची थी, लेकिन उसे इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
बारिश जारी है
सिडनी में अभी भी बारिश हो ही रही है। कवर्स मैदान पर मौजूद हैं। नतीजे के लिए 10-10 ओवर का मैच होना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि भारतीय समयानुसार 11:06 बजे तक टॉस हो 11:20 तक मैच शुरू हो जाए।
पिछली बार इंग्लैंड से मिली थी मात
भारतीय टीम अभी तक इस टी-20 विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। पिछली बार में उसे इंग्लिश टीम ने ही सेमीफाइनल में हराया था।
10-10 ओवर का खेल होना जरूरी
सिडनी में भारी बारिश की आशंका पहले ही थी। आईसीसी के नए नियमों के अनुसार नतीजा निकलने के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है।
भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी
आज बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह लीग राउंड में अपने ग्रुप में चारों मैच जीतकर टॉप पर है।
सिडनी में भारी बारिश
सिडनी में फिलहाल भारी बारिश हो रही है। 10-10 ओवर का मैच होने के लिए जरूरी है कि भारतीय समयानुसार 11:06 बजे तक टॉस हो 11:20 तक मैच शुरू हो जाए।
आमने-सामने दोनों देश
दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अबतक 5 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम को 2018 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही 8 विकेट से रौंदा था, लेकिन वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। दोनों के बीच अब तक 19 टी-20 खेले गए। इनमें टीम इंडिया ने 4 जीते, जबकि 15 मैच में हार मिली। चार बार फाइनल पहुंच चुका इंग्लैंड सिर्फ 2009 में पहला विश्व कप जीतने में ही सफल हो पाया है।
मौसम का मिजाज
मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक बृहस्पतिवार को बारिश हो सकती है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो फिर क्या होगा और कौन-कौन सी टीम फाइनल खेलेगी, क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबले के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखा गया है।
नमस्कार, अमर उजाला के लाइवा ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिशों में जुटी हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अभी तक इस टुर्नामेंट में अजेय है। यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जएगा। भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। टॉस का सिक्का सुबह नौ बजे उछलेगा।