दिल्ली हिंसा के आरोपी आप पार्षद की तलाश में क्राइम ब्रांच ने की छापेमारी

# ## Lucknow

लखनऊ। दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपी आम आदमी के पार्षद ताहिर हुसैन की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। हालांकि 11 दिन बाद भी वह अरेस्ट नहीं हो पाया है।

शुक्रवार को यूपी के अमरोहा में आप पार्षद ताहिर हुसैन की तलाश में छापेमारी की गई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ये छापेमारी की है। आप पार्षद ताहिर हुसैन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका भी दाखिल की है।

आपको बता दें कि ताहिर के घर और गोडाउन से पेट्रोल बम, पत्थर, गुलेल समेत विस्फोटक सामान बरामद हुआ था। इसके बाद से वह फरार चल रहा है। ताहिर हुसैन पर आईबी कर्मचारी की हत्या का भी आरोप लगा है। ताहिर हुसैन पर कुल 3 मामले दर्ज किए गए हैं।