कोहली ने कमाए160 करोड़ रुपए

Game

(Arya TV webdesk: Lucknow)

Reporter: Shivam

दुनिया का सबसे मन पसंद खेल क्रिकेट आज जहाँ लोग इसके दीवाने है तो कई लोग इस खेल से करोडपति भी बन गये है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम तो आपको याद ही होगा 

हाल में छपी फ़ोर्ब्स की एक खबर  के अनुसार सालाना सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी के तौर पर एक बार फिर विराट कोहली का नाम शामिल किया गया है.

फ़ोर्ब्स  की इस खबर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची जारी की है.

इस सूची में विराट कोहली को 83 वां रैंक  है 29 साल के विराट कोहली ने पिछले 12 महीनों में 160 करोड़ 45 लाख रुपए की कमाई की.

अमरीका के बॉक्सर फ्लोएड मेवेदर इस सूची में शीर्ष पर हैं. पिछले सात सालों में वो इस सूची में चार बार शीर्ष पर रहे हैं.