नई दिल्ली। कोरोना वायरस से भारत में भी दहशत फैल गई है। भारत में 16 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग की गई है। कोरोना वायरस के 25 केस पॉजिटिव मिलने से खलबली मच गई है।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 6 मरीजों को भर्ती कराया गया है। वहीं, इटली से आए 21 लोगों को दिल्ली के ITBP आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। इनमें से 16 के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं।
आपको बता दें कि दुनिया भर में कोरोना से 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इटली के 16 पर्यटकों समेत 25 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। नोएडा के स्कूल के बच्चों व परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। देशभर के एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
होली नहीं मनाएंगे ये नेता
पीएम मोदी, अमित शाह, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि चिकित्सकों का कहना है कि भीड़ वाले इलाकों से हमें बचने की जरूरत है। इसलि हम इस बार होली के किसी भी समारोह में सम्मिलित नहीं होंगे।