सोशल मीडिया छोड़ने जा रहे हैं पीएम मोदी, ये रहा ट्वीट

National UP

आर्य टीवी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया त्यागने का ऐलान किया है। ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि आने वाले रविवार से मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब देने की सोच रहा हूं। इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि इह महिला दिवस को मैं अपने सोशल मीडिया खातों को उन महिलाओं को दे दूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है। इससे उन्हें लाखों में प्रेरणा प्रज्वलित करने में मदद मिलेगी। आपको बता देें कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है।

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आज सोशल मीडिया का सही उपयोग हो सके इसका दुरुप्रयोग नहीं होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि यह उनका (पीएम मोदी) व्यक्तिगत निर्णय है। लेकिन ऐसा करने से बहुत से लोग अनाथ हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि पीएम मोदी को सोशल मीडिया से बहुत प्रसिद्धि मिली है। इसलिए उन्हें इसे नहीं छोड़ना चाहिए।