गोरखपुर।(www.arya-tv.com) रंगदारी न देने पर अगवा कए गए नौवीं के छात्र ऋषभ को क्राइम ब्रांच ने गोरखनाथ इलाके से सकुशल मुक्त करा लिया। अलग-अलग विद्यालयों में आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा में पढऩे वाले आठ नाबालिगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। इनमें से चार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
अन्य की तलाश की जा रही है। गोरखनाथ सब्जी मंडी के पास रहने वाले रवि प्रकाश तिवारी का पुत्र ऋषभ, रविवार की शाम को किसी काम से निकला था। इस दौरान कौडिय़हवां मोड़ के पास से उसे अगवा कर लिया गया। सुनसान स्थान पर ले जाकर उसे बुरी तरह से पीटने का वीडियो बनाकर अपहर्ताओं ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इसके बाद ही परिजनों तथा रिश्तेदारों को उसे अगवा कर लिए जाने की जानकारी हुई। गोरखनाथ थाने में इसकी सूचना देते ही पुलिस हरकत में आ गई। अपहृत की तलाश क्राइम ब्रांच को में लगाया गया। रातभर भागदौड़ करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सुबह गोरखनाथ में चंद्रा पेट्रोल पंप के पास से दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ के बाद नकहा ओवरब्रिज के पास छापेमारी कर अपहृत को मुक्त कराने के साथ ही दो और अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वारदात में उनके चार अन्य साथी भी शामिल थे। उनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया कि ऋषभ का अपहरण करने वाले कई दिनों से उससे पांच हजार रुपये रंगदारी मांग रहे थे। रुपये न देने पर वे सबक सिखाने की धमकी दे रहे थे। उनके काफी डराने-धमकाने के बाद भी ऋषभ रुपयों का इंतजाम नहीं कर पाया। इसीलिए उन्होंने उसे अगवा कर लिया था।
