वाणारसी(www.arya-tv.com) पूर्वांचल में बादलों का गुबार मामूली बूंदाबांदी करके आगे बढ़ गया है मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दो दिनों के भीतर पश्चिमी विक्षोभ जैसा असर एक बार दोबारा आने की ओर है।
हालांकि अभी यह अफगानिस्तान के आसपास बना हुआ है मगर इसके पूर्वांचल तक आने के पूरे आसार हैं। संभावना यह भी है कि यहां तक आते आते इसका असर खत्म हो जाएगा। मगर बादलों की सक्रियता से होली के आसपास तक ठंड का अमूमन असर बरकरार ही रहेगा।
पूर्वांचल से रविवार को भी एक पश्चिमी विक्षोभ पास हुआ। इसके कारण धूप एवं बादल की स्थिति रही। हालांकि दो दिन बाद फिर से मौसम के बिगडऩे की संभावना जताई जा रही है। इसके कारण चार-पांच मार्च को आसमान में बादल छाने के साथ ही कुछ जगह हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि इन दिनों 30 डिग्री उत्तरी अक्षांश से एक पश्चिमी विक्षोभ पास हो रहा है। यह धरती से करीब 500 किमी की ऊंचाई पर है, जिसकी वजह से कोई खास असर नहीं पड़ रहा है।