साध्वी बोलीं, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले बताएं ताहिर का घर कैसे बना आतंक की फैक्ट्री

Lucknow

लखनऊ। फायरब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को सचेत रहने की सलाह दी है। साध्वी ने कहा कि पाकिस्तान को भारतीय मुसलमानों पर पूरा भरोसा है।

पाकिस्तान हमेशा कहता हैं कि भारत के विरुद्ध जब युद्ध होगा तब भारतीय मुस्लिम भी हमारा ही साथ देंगे। पाकिस्तान गलत नही कहता, रिजल्ट दिल्ली का आपके सामने हैं। “सबका साथ सबका विकास” वाले मोदी जी, समय रहते सचेत हो जाइए.. ये किसी के सगे नही हैं…।

केजरीवाल बताएं कि ताहिर का घर कैसे बना आतंक की फैक्ट्री
इतना ही नहीं साध्वी ने आगे कहा कि पुलवामा में RDX कहां से आया ये सवाल सबसे ज्यादा अरविन्द केजरीवाल ने ही पूछा था। अब केजरीवाल देश को ये बताएं कि इसके गुर्गे ताहिर हुसैन के घर में डंडे, गुलेल, पत्थर, तेजाब, पेट्रोल बम कहां से आए? और इसका घर आतंक की फैक्ट्री कैसे बना। हमारे घर की छत्त पर तुलसी का पौधा मिलेगा और उनके छत पर तेज़ाब और पेट्रोल बम..। बस यही फर्क है हममे और उनमें।

साध्वी प्राची ने कहा कि महज आठवी पास ताहिर हुसैन 6 साल पहले मज़दूर था। “केजरीवाल” से जुड़ते ही 6 साल में 250 करोड़ का आसामी बन गया..। कैसे?

साध्वी ने कहा कि ताहिर हुसैन की इतनी औकात नहीं है कि वो इतनी बड़ी आतंक की फैक्ट्री को अंजाम दे.. इसका नार्को टेस्ट करवाने से साफ हो जाएगा कि इस फैक्ट्री के मालिक केजरी, संजय और सिसोदिया होंगे।

आईबी कर्मचारी पर क्या कहा
पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट में सामने आया है कि IB अधिकारी अंकित के शरीर पर 400 वार किए गए थे। इसके बावजूद अभी ताहिर हुसैन पर मुकदमा चलाया जाएगा और बड़े बड़े वकील और नेता उसकी पैरवी करेंगे। इन दरिंदों का एक पल भी समाज में रहना समाज के लिए बहुत खतरनाक सिद्ध होगा।

साध्वी ने कहा कि जिस पार्टी के पार्षद के घर से पेट्रोल बम, पत्थर, गुलेल, तेजाब, बारूद बरामद हुआ है। उस पार्टी के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, और सांसदों के घर से क्या-क्या बरामद होगा।

ताहिर हुसैन और कपिल मिश्रा ये सिर्फ दो नाम हैं.. लेकिन फर्क देखिए , जितना असलहा, बारूद ताहिर हुसैन के घर से पकड़ा गया उसका 0.01% भी कपिल मिश्रा के घर से पकड़ा जाता तो अभी तक कपिल मिश्रा की फांसी के मांग को लेकर पूरे देश की सड़कें जाम हो चुकी होतीं।

इसके बाद साध्वी ने कहा…

हम बन्द सड़कों से झुंझलाए बैठे हैं।
वो छतों पर पत्थर, बम जुटाए बैठे हैं।

हम रसखान कबीरा की पोथियाँ बाँचे।
वो जहरीले मुनव्वर, जावेद अख्तर जुटाए बैठे हैं।।

जो कपिल मिश्रा को बताते आतंकी।
खुद कितने ताहिर हुसैन छिपाए बैठे हैं।।